पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) के मामले में ईडी (ED)के निशाने पर आए शिवसेना सांसद संसद राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ती जारही है,गुरुवार को उन्हें उस वक्त बड़ा झटका लगा जब . ईडी की स्पेशल कोर्ट ने राउत को 8 अगस्त तक जांच एजेंसी की कस्टडी में भेज दिया है. यानी अब संजय राउत को 5 दिनों तक और हिरासत में ही रहना होगा. हालांकि, इस दौरान संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर रहते हुए अपनी एक तकलीफ बताई कि उन्हें ऐसे कमरे में रखा जा रहा है, जहां हवा आने-जाने की कोई गुंजाइश नहीं है।
#PatraChawlScam #ED #SanjayRaut
Patra Chawl Scam,sanjay raut,shivsena, ed, sanjay raut ed custody, Sanjay Raut ED, Sanjay Raut detained by ED, Sanjay Raut patra chawl case, patra chawl scam, पात्रा चॉल घोटाला, संजय राउत, प्रवर्तन निदेशालय, महाराष्ट्र, uddhav thackeray, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़